राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों पर डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान – “छत्तीसगढ़ ही मेरा सब कुछ है” विदाई की बात क्यों ?”

महासमुंद (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों छत्तीसगढ़ से विदाई कराना चाहते हो? छत्तीसगढ़ ही मेरे लिए सब कुछ है। मैं छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहता हूं।”
यह बयान उन्होंने महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के जन्मदिन पर आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में दिया। हालांकि डॉ. सिंह ने यह बात हास-परिहास में कही, लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इसके जरिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को भी स्पष्ट संदेश दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल आर. एन. राधाकृष्णनन के इस्तीफे के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नाम नए राज्यपाल के रूप में चर्चा में है। हालांकि अब तक पार्टी की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।



