मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भागे, BCCI ने जताई कड़ी आपत्ति – भारतीय टीम को मिलेगा 21 करोड़ का इनाम

दुबई //
एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर की रात दुबई में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच से भी बड़ा विवाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खड़ा हो गया। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
करीब दो घंटे तक नकवी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल सौंपने की जिद पर अड़े रहे, लेकिन भारतीय टीम अपने फैसले पर कायम रही। हालात बिगड़ते देख नकवी ट्रॉफी और भारतीय खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मेडल लेकर सीधे अपने होटल पहुंच गए।
BCCI की कड़ी आपत्ति
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए कहा—
“भारत एक ऐसे देश से लड़ाई लड़ रहा है और उस देश के एक प्रतिनिधि को हमें ट्रॉफी सौंपनी थी। हम उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वे विजेता ट्रॉफी और पदक अपने होटल के कमरे में रख लें। यह पूरी तरह अप्रत्याशित और अस्वीकार्य है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ट्रॉफी भारत भेज देंगे।”
सैकिया ने साफ किया कि नवंबर में दुबई में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में बीसीसीआई इस मामले को गंभीरता से उठाएगा और एसीसी अध्यक्ष के इस व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
भारतीय टीम को 21 करोड़ का इनाम
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए ऐलान किया कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। सैकिया ने कहा—
“पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैच एकतरफा रहे। हमारी टीम और कोचिंग स्टाफ ने देश का नाम रोशन किया है। हमें गर्व है कि उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वही किया जो हमारे सशस्त्र बल सीमाओं पर करते हैं। यह देश के लिए बेहद गौरवशाली पल है।”



