रायपुर संभाग

रायपुर पश्चिम को 96 करोड़ की सौगात, आज चार बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र आज विकास की नई दिशा में बड़ा कदम रखने जा रहा है। एक साथ चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा, जिन पर कुल 96 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन कार्यों का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे।

इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह दिन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

सबसे पहले दानवीर भामाशाह वार्ड, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपए की लागत से बने नए शाला भवन का लोकार्पण होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन विशेषकर उन बच्चों के लिए वरदान साबित होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं।

इसके बाद ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बड़ी पानी टंकी का भूमिपूजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या दूर होगी।

इसके साथ ही रिंग रोड-2 पर दो अहम ओवरपास परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा। पहला ओवरपास बंगाली होटल के पास जरवाय मार्ग पर 23.89 करोड़ रुपए की लागत से और दूसरा हीरापुर चौक पर 49.40 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

इन परियोजनाओं के पूरे होने के बाद रायपुर पश्चिम की यातायात व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!