एमवाय अस्पताल चूहा कांड : दो मासूमों की मौत से गुस्साए जयस कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न प्रदर्शन
इंदौर ( शिखर दर्शन ) // महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में चूहों की वजह से दो नवजात शिशुओं की मौत के मामले ने पूरे शहर में आक्रोश फैला दिया है। जनजातीय युवा शक्ता (जयस) संगठन इस घटना को लेकर पिछले सात दिनों से अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहा है। रविवार को आंदोलन उग्र हो गया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी शर्ट उतारकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
अधीक्षक-डीन को हटाने की मांग
जयस कार्यकर्ताओं ने एमवाय अस्पताल के अधीक्षक और डीन को निलंबित करने की मांग की है। उनका कहना है कि लापरवाही और लचर व्यवस्थाओं के कारण मासूम बच्चों की जान गई है। संगठन का कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह है पूरा मामला
बीते दिनों अस्पताल के एनआईसीयू में दो नवजात शिशुओं को भर्ती किया गया था। स्टाफ के अनुसार, अस्पताल वार्डों में चूहों का आतंक है और एनआईसीयू में भी कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय था। रविवार को एक नवजात को चूहा काट गया, जिसे पहले डॉक्टरों ने इन्फेक्शन समझा। लेकिन अगले ही दिन दूसरा बच्चा भी चूहे का शिकार हो गया। इलाज के दौरान दोनों मासूमों की मौत हो गई—पहले नवजात की रविवार को और ‘बेबी ऑफ रिहाना’ की सोमवार को।
इस घटना के बाद से परिजनों और सामाजिक संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है और एमवाय अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।



