दुर्ग संभाग
नवरात्र पर डोंगरगढ़ पहुंचे भूपेश बघेल, मां बमलेश्वरी से प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए किया प्रथना
डोंगरगढ़ ( शिखर दर्शन ) // नवरात्र पर्व के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी धाम पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मां बमलेश्वरी के दर्शन उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाया गया है। उन्होंने इस जिम्मेदारी को कांग्रेस आलाकमान का विश्वास बताते हुए कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।
बघेल ने नवरात्र के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि मां बमलेश्वरी की कृपा से प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।



