UN महासभा के समापन के बाद रूस का भीषण हमला: यूक्रेन पर 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागी गईं, कई इमारतें मलबे में तब्दील
कीव समेत कई शहरों पर रूस का भीषण हमला, चार की मौत; 12 साल की बच्ची भी शामिल
कीव // रूस ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला किया। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि राजधानी के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 10 लोग घायल हुए। हमले के बाद शहर के केंद्र से घना धुआं उठता देखा गया।
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने रविवार को 595 ड्रोन और नकली हथियारों के साथ 48 मिसाइलें दागीं। इनमें से 566 ड्रोन और 45 मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया या जाम कर दिया। कीव के अलावा ज़ापोरिज़िया, खमेलनित्सकी, सुमी, मायकोलाइव, चेर्निहाइव और ओडेसा को भी निशाना बनाया गया। ज़ापोरिज़िया क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने बताया कि वहां 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। क्षेत्रीय राजधानी में दो दर्जन से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र महासभा वीक के समापन पर रूस की असली स्थिति को उजागर करता है। उन्होंने दुनिया से रूस पर और कड़े दबाव की अपील करते हुए कहा, “मॉस्को लड़ाई और हत्याएं जारी रखना चाहता है, और इसे रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता जरूरी है।”



