मध्यप्रदेश
अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: बेटियां हैं परिवार का गौरव और राष्ट्र का भविष्य

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बेटियों को देवी का स्वरूप माना गया है। बेटियां केवल परिवार का गौरव ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का भविष्य हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बेटियां सशक्त होंगी, तभी समाज और देश मजबूत बनेगा। बेटियों के सपनों को नए पंख मिलें और वे नई उड़ान भर सकें, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
डॉ. यादव ने अपने आधिकारिक एक्स (X) पेज पर संदेश जारी करते हुए लिखा – “अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बेटियों के सपनों को नई उड़ान देने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।”




