भिलाई गरबा उत्सव में बवाल : दो छात्रों में मारपीट, तिलक को लेकर छात्र घायल, पुलिस ने तुरंत किया काबू

दुर्ग / भिलाई ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई गरबा उत्सव के दौरान शनिवार को एक छात्र विवाद हिंसक रूप ले गया। कल्याण महाविद्यालय, सेक्टर-7 में आयोजित इस गरबा महोत्सव में दो छात्रों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि एक मुस्लिम छात्र ने आयोजन समिति से जुड़े हिंदू छात्र नागेश्वर यादव पर हमला कर दिया। इस हमले में नागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया।
विवाद कैसे शुरू हुआ
जानकारी के अनुसार, आयोजन स्थल पर ABVP और बजरंग दल से जुड़े छात्रों ने सभी का स्वागत तिलक और गंगाजल से किया। इसी दौरान एक मुस्लिम छात्र ने तिलक लगाने से इनकार कर दिया। आयोजकों ने उसे प्रवेश से रोका, जिससे बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान आरोपी छात्र ने नागेश्वर यादव के सिर पर हमला कर दिया।
पुलिस पहले से सतर्क
कॉलेज प्राचार्य को पहले से आशंका थी कि विवाद हो सकता है, इसलिए उन्होंने भिलाई नगर पुलिस को सूचित किया था। पुलिस बल आयोजन स्थल पर मौजूद था और घटना होते ही तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में कर लिया। घायल छात्र को अस्पताल भेजा गया और आरोपी को हिरासत में लेकर FIR दर्ज की गई।
तीन दिन से चल रहा तनाव
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद अचानक नहीं हुआ, बल्कि पिछले तीन दिनों से कॉलेज में माहौल गरमाया हुआ था। आरोपी छात्र ने पहले ही गरबा आयोजन का विरोध किया था। इस लगातार बढ़ते तनाव ने अंततः हिंसक रूप ले लिया।
राजनीतिक रंग भी चढ़ा
घटना के बाद NSUI पदाधिकारी आरोपी छात्र के समर्थन में सामने आए। उनका कहना है कि यह व्यक्तिगत विवाद था, जिसे जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम रंग दिया जा रहा है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति बिगड़ने से बचाई। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



