ट्रेन के सामने कूदकर इंजीनियर ने की आत्महत्या

बिलासपुर ( शिखर दर्शन) // प्यार में धोखा और मानसिक तनाव के चलते बिलासपुर के एक निजी संस्थान में काम करने वाले इंजीनियर गौरव सवन्नी (30) ने शनिवार की रात ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर के अग्रसेन चौक के पास साकेत अपार्टमेंट में रहने वाले अशोक सवन्नी के बेटे गौरव सवन्नी दिल्ली में रहते हुए निजी संस्थान में काम करता था। दिल्ली में उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी, जिसने बाद में उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के चलते गौरव को जेल भी जाना पड़ा।
करीब 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटने के बाद गौरव बिलासपुर में ही रह रहा था। इस दौरान वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था। शनिवार की शाम उसने मोबाइल घर पर छोड़कर बाहर निकल गया। कुछ देर बाद जब परिवार उसे खोजने लगा, तो मोबाइल में युवती का नाम और सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला।
परिवार की सूचना पर पुलिस और रिश्तेदार उसकी खोज में जुट गए। देर रात उसलापुर रेलवे ट्रैक पर गौरव का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराया। मोबाइल जब्त कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना ने शहर में शोक और चिंता की लहर फैला दी है।



