शिवनाथ का जलस्तर खतरे के पार, आसपास के गांवों में जिला प्रशासन ने मुनादी कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के दिए निर्देश

शिवनाथ नदी चौथी बार उफान पर, 20 गांवों में जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // दुर्ग समेत चार जिलों की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी इस साल चौथी बार उफान पर आ गई है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचते ही जिला प्रशासन ने आसपास के 20 से अधिक गांवों में मुनादी कराई और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
इस बार शिवनाथ नदी के उफान का मुख्य कारण भारी बारिश नहीं है। अलग-अलग जलाशयों से कुल 35,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है। इसके अलावा बालोद के खरखरा और तांदुला जलाशय के वेस्ट वेयर से भी लगभग 10,000 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया, जिससे बरसाती सीजन में चौथी बार नदी रौद्र रूप में बह रही है। महमरा-कोटनी एनीकेट पर जलस्तर 10 फीट ऊपर बह रहा है।
जिला प्रशासन ने नदी के किनारे बसे इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और नदी के पास रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।



