भोपाल में युवक का अपहरण मामला: 24 घंटे में पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का बेटा भी शामिल

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक के अपहरण प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। महज 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र के कुबेर डेयरी इलाके का है। शुक्रवार को आरोपियों ने एक युवक को मारपीट कर अपहरण कर लिया था। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और लगातार दबिश दी।

आखिरकार, 24 घंटे के भीतर सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन थाना छोला मंदिर क्षेत्र में पहले से ही एक ऑटो दुर्घटना के मामले में जब्त है।
जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। अपहरण और मारपीट की इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई थी और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया।



