मध्यप्रदेश

भोपाल-उज्जैन-इंदौर दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, 355 करोड़ की देंगे सौगात

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज व्यस्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे वे भोपाल के जगदीशपुर में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनेंगे। इसके बाद दोपहर 12.05 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम को 355 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री उज्जैन में नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे, जिसका निर्माण 134 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से होगा। इसके साथ ही वे ब्रिज, नवीन विश्रामगृह, नवीन सर्किट हाउस, शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में छात्रावास और सिविल अस्पताल भवन सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

शाम को मुख्यमंत्री इंदौर पहुंचेंगे और रात 8 बजे राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद रात 11.30 बजे भोपाल लौटेंगे।


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आगर-मालवा दौरे पर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज आगर-मालवा में मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे इंदौर जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।


अशासकीय स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की तारीख बढ़ी

मध्यप्रदेश में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए अशासकीय विद्यालयों के मान्यता नवीनीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यालय 10 हजार रुपये के विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। नवीनीकरण का पोर्टल 29 सितंबर से शुरू होगा और अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तय की गई है। इसकी जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र ने दी।


भोपाल में कई इलाकों में रहेगी बिजली कटौती

राजधानी भोपाल में रविवार को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस कार्य के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग इलाकों में सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसमें विद्या नगर, लालघाटी, कोहेफिजा रोड, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, शबरी नगर, ओम नगर, सावन नगर, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, पीलिया मोहल्ला और सिद्धि विनायक सहित करीब 25 इलाके शामिल हैं।


नवरात्रि पर भोपाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवरात्रि के अवसर पर जीपी बिड़ला संग्रहालय में आज सुबह 11 बजे से विशेष छायाचित्र-कला प्रदर्शनी आयोजित होगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय श्रीरामलीला उत्सव में शाम 7 बजे रवींद्र भवन मुक्ताकाश मंच पर मैनाक, सुरसा, सिंहिका और लकिनी प्रसंग का मंचन होगा। इसके साथ ही लंका दहन, विभीषण शरणागत, सेतु निर्माण और लक्ष्मण शक्ति की लीलाओं का भी मंचन किया जाएगा।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!