मारपीट में घायल युवक की हुई मौत , सर गर्मी से तलाश कर पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार !
बिलासपुर/शक्ति( शिखर दर्शन)// बीच सड़क में युवक के ऊपर प्राण घातक हमला करने वाले सभी आरोपियों को शक्ति पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।इधर घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को शक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी बाजार पानी टंकी के पास टेमर निवासी रामलाल उर्फ रोशन किसी काम से जा रहा था जिसे तीन युवकों द्वारा विवाद करते हुए उसका रास्ता रोककर उसे पर जानलेवा हमला किया गया । इसके बाद घायल युवा को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया था । वही मामले में आरोपी नंदेली निवासी राहुल लाल यादव को घटना के दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । वहीं इसके बाद शुक्रवार को दूसरा आरोपी उड़ीसा से सज्जू खान को गिरफ्तार किया गया था ।इधर शनिवार को रामलाल उर्फ रोशन की मौत हो गई । इसके बाद घटना में शामिल तीसरा आरोपी बुधवारी बाजार निवासी मानव सीदार पिता मुनीराम सिदार की पुलिस सरगामी से तलाश कर रही थी । इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डिक्सी में छुपा हुआ है जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।



