चाकू की नोक पर महिला से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार….. महिला को घर पर अकेली देखकर बनाया था अपना शिकार !
जांजगीर /चांपा (शिखर दर्शन)// घर पर महिला को अकेली पाकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/ 12/ 2023 को रात्रि में पीड़िता घर पर अकेली थी तभी आरोपी ने महिला को अकेला पाकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से प्राण घातक हमला कर जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था ।घटना के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 376, 506 , 307 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान अकलतरा पुलिस ने आरोपी को ग्राम अमरताल थाना अकलतरा से गिरिफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया ,तो आरोपी द्वारा घटना घटित करना एवं अपना जुर्म स्वीकार किया । जिससे चाकू को बरामद भी किया गया है , वहीं आरोपी नान डहरिया निवासी अमरताल को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड में भेज दिया गया है ।



