मुख्यमंत्री साय करेंगे जल संसाधन विभाग की समीक्षा, भाजयुमो की सरगुजा संभाग बैठक आज, रायपुर-कोलकाता हवाई टिकट महंगे, राजधानी में आज के कार्यक्रम

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे वे मंत्रालय में कार्यलयीन कार्यों का संचालन करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जल संसाधन विभाग की बैठक में शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री छेड़ी खेड़ी में आयोजित अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
भाजयुमो की सरगुजा इकाई में भी आज बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा उपस्थित रहेंगे। बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी। सरगुजा संभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बैठक में भाग लेंगे।
नवरात्रि का असर हवाई यात्रा पर:
रायपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट के किराए में नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में दुर्गा पूजा के जोरदार उत्सव के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ गई है, जिससे टिकट के दाम 10,000 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं। आने वाले दिनों में अन्य शहरों की फ्लाइट के किराए में भी बढ़ोतरी की संभावना है। ट्रैवल्स कारोबार के सूत्रों के अनुसार पंचमी के बाद टिकट का मूल्य 14-15 हजार रुपये तक पहुंच सकता है।
खाद्य आयोग अध्यक्ष का निरीक्षण दौरा:
छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 9 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे और आंगनवाड़ी केंद्र, पीडीएस, मध्याह्न भोजन, छात्रावास आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। शाम 4.30 बजे वे रायपुर लौटेंगे।
शहर में आज के प्रमुख कार्यक्रम:
- महाआरती व भव्य शक्ति: छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती, सुबह 10 बजे से।
- देवियों की चैतन्य झांकी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर विधानसभा मार्ग सड्डू, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक।
- महाराजा अग्रसेन की पूजा: अग्रवाल सभा रायपुर, अग्रसेन भवन जवाहर नगर, सुबह 9.30 बजे से।
- नवग्रह मंत्र ज्योत उदय: श्रीशनिदेव मंदिर कोटा, सुबह 7.49 बजे से।



