युवा कांग्रेस ने हसदेव को बचाने किया प्रदर्शन , जंगलों को काटने पर रोक लगाने की गुजारिश !
रायपुर//( शिखर दर्शन)// युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में हसदेव वनक्षेत्र में जंगलों की अंधा धुंध कटाई के विरोध में युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने रायपुर के जय स्तंभ चौक में सांकेतिक प्रदर्शन किया । अभिषेक कसार ने शिखर दर्शन को बताया कि भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही विष्णु देव सहाय के संरक्षण में मोदी के कॉर्पोरेट मित्र हसदेव के जंगलों की कटाई कर रहे हैं । और वे लोग हजारों पेड़ काट चुके हैं , कसार ने कहा कि हसदेव को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे । आदिवासियों को डरा धमकाकर पुलिस जेल में बंद कर रही है । युवा कांग्रेस यह मांग करती है कि हसदेव के जंगलों की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए । अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रुचि दुबे ,प्रदेश सचिव फहीम शेख, प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा , प्रदेश सचिव आसिफ खान, जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, जिला महासचिव सत्र चौहान ,उत्तर विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष नवाज खान, पश्चिम विधानसभा उपाध्यक्ष दादू निषाद, पश्चिम विधानसभा महासचिव पंकज सिंह ,दक्षिण विधानसभा महासचिव राजिक रजा ,NSUI मीडिया चेयरमैन संकल्प मिश्रा, अमर अग्रवाल, फरीद खान, सिद्धार्थ दीवान, अब्दुल बासिद खान, विस्वम्म पुजारी, ऋतिक ,अभिषेक साहू ,बबलू साहू मौजूद रहे ।




