पड़ोसी की पत्नी पर गलत नजर का अंजाम: दंपत्ति ने युवक को घर में बंधक बनाकर पीटा, अस्पताल में दम तोड़ा

कोरबा ( शिखर दर्शन ) // जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम साजापानी में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां पड़ोसी की पत्नी पर बुरी नजर डालने का खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। पुलिस ने हत्या के आरोप में दंपत्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शत्रुघ्न चौहान (44 वर्ष) ग्राम साजापानी का निवासी था। वह पहले भी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शत्रुघ्न अपने पड़ोसी उत्तरा चौहान की पत्नी जानकी पर गलत नीयत रखता था। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।
घटना वाले दिन आरोपियों उत्तरा और जानकी ने शत्रुघ्न को उसके ही घर में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न को मौके पर मौजूद लोगों ने 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी दंपत्ति उत्तरा और जानकी चौहान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है और विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



