जादू-टोना के शक में बेटे ने मां की कुल्हाड़ी से हत्या, तांत्रिक की बातों में आकर थाने पहुंच किया आत्मसमर्पण

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तांत्रिक की बातों में आकर कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी बेटा विष्णु केवट बच्चों की तबीयत खराब रहने से परेशान था और इलाज के लिए तांत्रिक के पास गया था। तांत्रिक ने उसे बहकाते हुए बताया कि उसकी मां जादू-टोना करती है, जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है।
तांत्रिक की बातों पर विश्वास करते हुए गुस्से में आए विष्णु ने धारदार टंगिया से अपनी मां पर हमला कर दिया। वार इतना गंभीर था कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी खून से सनी टंगिया लेकर सीधे चकरभाठा थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी ने कहा – “मेरे बच्चों की तबीयत मेरी मां के कारण खराब हो रही थी। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी, तो गुस्से में आकर मैंने उसके सिर पर टंगिया मार दी।”
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



