चार घंटे में ढाई इंच बारिश, कई इलाकों में जलभराव
प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बादलों की आखिरी झड़ी, मौसम विभाग ने जताई राहत की उम्मीद
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बारिश ने एक बार फिर जोरदार दस्तक दी। बीती रात इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में तेज बरसात हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। राजधानी भोपाल में महज चार घंटे में ढाई इंच तक बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भोपाल, जबलपुर सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, अगले 24 घंटों में तेज बारिश थमने के आसार हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि फिलहाल अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की विदाई का समय नजदीक है, इसलिए बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी। हालांकि, एक नया सिस्टम सक्रिय होने पर आने वाले दिनों में प्रदेश में फिर से बरसात का दौर शुरू हो सकता है।



