पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री को उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो और उनके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। खंडेलवाल ने X पर लिखा कि नए भारत के शिल्पकार, विकसित भारत के दूरदर्शी पथप्रदर्शक और करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

उन्होंने आगे लिखा कि आपके नेतृत्व में भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और देशवासियों के बीच एकता, समर्पण एवं राष्ट्रभक्ति की नई चेतना जगाई है। आपकी दूरदर्शिता, कर्मठता और समाज के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
साथ ही, भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान से लेकर राष्ट्र की एकता, अखंडता, गौरव और समृद्धि तक के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आशीष अग्रवाल ने बाबा विश्वनाथ से प्रधानमंत्री के स्वस्थ, सुदीर्घ, सफल और सुयशपूर्ण जीवन की मंगलकामना की।



