रायपुर संभाग

विश्वकर्मा जयंती पर CM साय की सौगात : श्रमिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, मकान निर्माण व दीदी ई-रिक्शा सहायता राशि बढ़ी

विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिक महासम्मेलन

दीदी ई-रिक्शा और मकान निर्माण सहायता राशि अब 1.50 लाख, 1.84 लाख श्रमिकों के खाते में अंतरित हुए 65.16 करोड़ रुपये

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमिक महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रमिकों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि दीदी ई-रिक्शा योजना और मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक मदद को 1 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया जाएगा। साथ ही पंजीकृत श्रमिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज का संपूर्ण खर्च अब श्रम विभाग वहन करेगा


हर कदम पर श्रमिकों के साथ सरकार : सीएम साय

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में श्रमिकों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने श्रमिकों को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि उनके परिश्रम से ही “विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत” का सपना पूरा होगा।
सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में जनहितैषी कार्यों से प्रदेश को नई गति दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और आवास जैसी सभी सुविधाओं में श्रमिकों के साथ खड़ी है।


65 करोड़ से अधिक की राशि सीधे श्रमिकों के खातों में

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि आज 1 लाख 84 हजार 220 श्रमिकों के खातों में विभिन्न योजनाओं जैसे – दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना और छात्रवृत्ति योजना – के तहत 65 करोड़ 16 लाख 61 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए गए।


ई-श्रम पोर्टल और शिक्षा योजनाओं का लाभ

सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ ई-श्रम पोर्टल श्रमिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब अपंजीकृत श्रमिक की कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर भी 1 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी।
उन्होंने ‘‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’’ का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रमिक परिवारों के बच्चों को आईआईटी, जेईई, नीट और सीए जैसी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ‘ट्राइबल हॉस्टल’ की सीटें 50 से बढ़ाकर 185 कर दी गई हैं।


मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है सरकार : श्रम मंत्री

इस अवसर पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि श्रमिकों की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के तीन मंडलों के माध्यम से 72 योजनाएँ संचालित हो रही हैं। देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री साय ने हाल ही में ‘‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’’ में सीटें बढ़ाकर 100 से 200 करने की भी घोषणा की है।


कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि रहे शामिल

श्रमिक महासम्मेलन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा समेत कई मंत्री, सांसद-विधायक और श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!