हाई टेंशन के चपेट में आया युवक , बिजली के खंभे पर ही हो गई मौत !

भोपाल//( शिखर दर्शन ) मध्य प्रदेश के भोपाल में आज शनिवार को दर्दनाक घटना घट गई । यहां हाई टेंशन की तार के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई । युवक खंभे में चढ़कर कर बिजली सुधार का काम कर रहा था । इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया और वह बिजली के करंट की वजह से चिपक गया । पूरी घटना राजधानी भोपाल के इनायतपुर के पास बनी पुलिया के पास की बताई जा रही है । जहां कजलखेड़ा का रहने वाला युवक खंभे में चढ़कर बिजली सुधार का कार्य कर रहा था । उसी समय विद्युत करंट की चपेट में आ गया और खंबे के ऊपर ही हाई टेंशन करेंट से चिपक कर उसकी मौत हो गई । इसके बाद आसपास हड़कंप मच गया लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी ।
मृतक युवक की पहचान कृष्णपाल सिंह यादव के रूप में हुई है । जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है, जो की कोलार के कजलीखेड़ा का रहने वाला है । घटना के बाद लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया है ,फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।