ठेकेदारों का आरोप- अधिकारी दे रहे प्रताड़ना, विकास कार्य ठप होने की आशंका

प्रदेश में ठेकेदारों का भुगतान रुका, अधिकारी राज और रात में स्पॉट निरीक्षण की शिकायतें
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्य प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में ठेकेदारों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। बैठक में ठेकेदारों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी, भुगतान रोकना और स्पॉट निरीक्षण के नाम पर रात में परेशान करना आम हो गया है। बिना रिश्वत के फाइलें पास नहीं होती और महीनों तक भुगतान के नाम पर ठेकेदारों को प्रताड़ित किया जाता है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने कहा कि केवल बस्तर संभाग में ही 800 करोड़ रुपये का भुगतान रुका हुआ है। ठेकेदारों ने चेताया कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा दिन में नहीं बल्कि रात में टॉर्च की रोशनी में स्पॉट निरीक्षण किया जाता है, जिसमें ठेकेदारों को बुलाया नहीं जाता और उन्हें परेशान किया जाता है।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेशभर के ठेकेदार अब एकजुट होकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और संबंधित मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी शिकायत पेश करेंगे, ताकि भुगतान अटका न रहे और विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके।



