बिलासपुर संभाग
ओवरब्रिज पर युवकों से मारपीट करने वाला तारण निर्मलकर गिरफ्तार, कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर पुलिस ने सिरगिट्टी क्षेत्र के कुख्यात बदमाश तारण निर्मलकर पर बड़ी कार्रवाई की है। 14 सितंबर की रात आरोपी ने महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के पास रायपुर से लौट रहे युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट की थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तारण निर्मलकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) एवं 119(1) के तहत अपराध दर्ज किया। इन धाराओं में 10 वर्ष से अधिक की सजा का भी प्रावधान है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेजा गया।
बिलासपुर पुलिस का कहना है कि शहर की शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने वालों पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



