शराबी चालकों पर पुलिस का सख्त अभियान: 1200 से अधिक गिरफ्तार, करोड़ों का जुर्माना, लाइसेंस निरस्त

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // सड़क सुरक्षा और नागरिकों की जान बचाने के लिए बिलासपुर यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले नशेड़ी चालकों के खिलाफ सख्त अभियान तेज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में अब तक 1200 से अधिक शराबी चालकों पर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अलावा, यातायात पुलिस ने चालकों के लाइसेंस निरस्त करने और पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई भी की है।
एल्कोमीटर से नशे का पर्दाफाश
यातायात पुलिस ने सड़क पर ब्रीथ एनालाइजर एल्कोमीटर मशीन के माध्यम से चालकों की सांस में शराब की मात्रा मापना शुरू किया है। कुछ ही क्षणों में मशीन यह बता देती है कि चालक नशे में है या नहीं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नशे में वाहन चलाना जानलेवा
एडिशनल पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना जानलेवा है। नशे में व्यक्ति के हाथ-पाँव लड़खड़ाते हैं, मस्तिष्क नियंत्रण खो देता है और क्लच, ब्रेक तथा स्टेरिंग पर नियंत्रण नहीं रहता। इससे सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है और यह स्वयं के साथ-साथ आम नागरिकों, राहगीरों और पशु-पक्षियों के लिए भी घातक साबित होता है।
आदतन शराबी चालकों पर विशेष निगरानी
यातायात पुलिस ने बार-बार शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर निगरानी के लिए मुखबिर तैनात किए हैं। ट्रांसपोर्टरों को भी हिदायत दी गई है कि वे ऐसे चालकों को वाहन चलाने से रोकें, अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले से चिन्हित शराबी चालकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं।
करोड़ों का जुर्माना
एडिशनल एसपी करियारे ने बताया कि पिछले माह मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए 1200 से अधिक शराबी चालकों पर प्रकरण दर्ज किया गया। न्यायालय ने इन चालकों पर कुल 1,14,90,000 रुपये (एक करोड़ चौदह लाख नब्बे हजार) का जुर्माना लगाया।
जनता से विशेष अपील
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों, ड्राइवरों, ट्रांसपोर्टरों और यात्रियों से अपील की है कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें। किसी भी नशेड़ी चालक के साथ सफर न करें और यदि कोई ऐसा व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें
करियारे ने कहा कि बिलासपुर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और शहर को सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयासरत है। नागरिकों से सहयोग की अपील है कि नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करें और बिलासपुर को बेहतर यातायात व्यवस्था वाला जिला बनाएं।



