जहरीली शराब से दो युवकों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

सक्ती (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में सोमवार दोपहर मनोज कश्यप और सूरज यादव की मौत शराब पीने के बाद हो गई। दोनों ने देशी शराब का सेवन किया, जिसके तुरंत बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।
परिजन उन्हें सारंगढ़ के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मौके से एक देशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई।
गुस्साए परिजनों ने मंगलवार सुबह बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया, जिससे हसौद से शिवरीनारायण और भटगांव से चांपा-कोरबा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सारंगढ़ पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी बिर्रा थाना को ट्रांसफर कर दी गई है। बिर्रा पुलिस और एसडीओपी करही गांव में पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतकों ने शराब कहां से खरीदी थी।



