मध्यप्रदेश
सीएम डॉक्टर मोहन ने लिया एक और बड़ा फैसला : वरिष्ठ आईएएस उमाकांत उमराव को हटाया , कंप्यूटर खरीदी मामले में मिली थी शिकायत
भोपाल//( शिखर दर्शन//) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक और बड़ा एक्शन फैसला लिया है । IAS उमाकांत उमराव को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव के पद से हटा दिया है । नागरिक आपूर्ति और सहकारिता विभाग में कंप्यूटर खरीदी मामले में मुख्य मंत्री को शिकायत मिली थी इसके बाद या फैसला लिया गया है ।
शुक्रवार रात एक आदेश जारी कर 1996 बैच के IAS उमाकांत उमराव को नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता के प्रमुख सचिव पद से हटकर राजस्व मंडल ग्वालियर का सदस्य बनाया गया है । वहीं स्मिता भारद्वाज को सहकारिता विभाग में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है ।
