चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी , सफर के दौरान महिला को हुई प्रसव पीड़ा , भोपाल के डॉक्टर ने कराई डिलीवरी रेलवे के तरफ से नहीं मिली कोई मदद !
भोपाल//( शिखर दर्शन)// ट्रेन में सफर करते समय एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई । जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डॉक्टर ने चलती ट्रेन में महिला के डिलीवरी कराने में मदद की । महिला और नवजात दोनों ही स्वस्थ हैं, हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान रेलवे से कोई मदद नहीं मिली जिसके कारण डॉक्टर और यात्री काफी परेशान हो गए ।
यह पूरा मामला मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन का है परवीन नाम की महिला मुंबई मेल की थर्ड एसी में सफर कर रही थी । इस दौरान उसे अचानक लेबर पेन उठा भोपाल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर शैलेश लुनावत नजदीक के कंपार्टमेंट में ही मौजूद थे, और वह भी उसी ट्रेन से सफर कर रहे थे वह भोपाल से पारसनाथ जा रहे थे । स्थिति को परखते हुए डॉक्टर शैलेश ने मैहर स्टेशन के पास महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई इसके बाद महिला को मैहर स्टेशन पर उतर गया । महिला और नवजात दोनों ही स्वस्थ हैं । फिलहाल दोनों को मैहर अस्पताल में आवश्यक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि महिला और बच्चे की जान बचाने की तो खुशी है ही , लेकिन रेलवे का रवैया हैरान करने वाला था दरअसल इस दौरान रेलवे से कोई मदद नहीं मिली जिसके कारण डॉक्टर और यात्री अत्यधिक परेशान हो गए ।