दोस्ती और प्यार के बीच जलन ने ले ली जान: राजनांदगांव में युवक ने करीबी मित्र की कर दी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

प्यार में विश्वासघात की कहानी : दोस्त ने दोस्त को ही उतारा मौत के घाट, पांच दिन बाद गुत्थी सुलझी
राजनांदगांव ( शिखर दर्शन ) // जिले में दोस्ती और प्रेम संबंधों की उलझन से उपजा एक सनसनीखेज हत्या कांड सामने आया है। गौरी नगर निवासी अनिल डौंडे ने अपने ही जिगरी दोस्त अजय सिन्हा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने पांच दिनों की गहन पड़ताल के बाद अनिल और उसके सहयोगी तुलेश साहू को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
ऐसे पनपी दुश्मनी
32 वर्षीय अनिल डौंडे अपनी प्रेमिका को “पत्नी” बताकर किराए का मकान दिलवाता था और उसकी देखभाल करता था। जब अनिल अपनी असली पत्नी और बच्चों के साथ गांव गया, तो उसने प्रेमिका की देखरेख का जिम्मा अपने दोस्त अजय सिन्हा को सौंप दिया। इसी दौरान अजय और प्रेमिका के बीच नजदीकियां बढ़ीं। यह बात अनिल को नागवार गुजरी। समझाइश के बावजूद हालात नहीं बदले तो उसने हत्या की साजिश रच डाली।
ऐसे बनी साजिश
अनिल ने अपने परिचित और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले तुलेश साहू (32) को वारदात में शामिल किया। दोनों ने चाकू और पत्थर से अजय को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
7 सितंबर की सुबह अनिल और तुलेश, अजय को झांकी दिखाने के बहाने रेलवे ट्रैक किनारे ले गए। वहां शराब पीते समय विवाद बढ़ा और अनिल ने अजय पर हमला कर दिया। तुलेश ने पत्थरों से वार किया, जबकि अनिल ने चाकू से कई बार प्रहार किया। वारदात के बाद दोनों ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की और फरार हो गए।
पुलिस ने ऐसे खोला राज
शुरुआत में रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात शव मिलने पर मामला दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और नगर एसपी वैशाली जैन के मार्गदर्शन में सोमनी थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव और साइबर सेल की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इलाके में सनसनी
इस हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। लोग दबी जुबान कह रहे हैं कि यह घटना दोस्ती और प्यार के बीच पनपी जलन की ऐसी त्रासदी है, जिसमें न दोस्ती बची, न प्यार—सिर्फ टूटा विश्वास और एक युवक की लाश।



