पीएम मोदी ने हिंसा प्रभावितों से की भेंट, बोले- “आपके हौसले को नमन, केंद्र सरकार हमेशा आपके साथ.. विकास की राह में शांति सबसे अहम”

पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा : मिजोरम और मणिपुर को मिले हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, हिंसा प्रभावितों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर भारत की जनता को बड़ी सौगात दी। अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत में उन्होंने मिजोरम की राजधानी आइजोल से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही मिजोरम अब सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से भेंट की और विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।
मिजोरम को रेल कनेक्टिविटी का तोहफ़ा
आइजोल से आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत मिजोरम के लिए ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी और 45 घंटे 30 मिनट में दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा सैरंग से कोलकाता और सैरंग से गुवाहाटी के बीच भी नई ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। साथ ही मालगाड़ियों के जरिए अब सीमेंट, स्टील और आवश्यक वस्तुएं मिजोरम तक आसानी से पहुंचेंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर कीमतों में कमी आने की संभावना है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में पूर्वोत्तर को कनेक्टिविटी और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने अथक प्रयास किए हैं। ग्रामीण सड़कों, राजमार्गों, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, पानी और एलपीजी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं।
मणिपुर में विकास और शांति का संदेश
मणिपुर के चुराचांदपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद वे इंफाल पहुंचे, जहां 1,200 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की गई। पीएम मोदी ने कहा, “मणिपुर की जनता के जज्बे को सलाम करता हूं। यहां की संस्कृति और साहस देश की ताकत है। विकास के लिए शांति जरूरी है और केंद्र सरकार आपके साथ खड़ी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के लिए रेल और सड़क परियोजनाओं का बजट बढ़ाया गया है। केवल राष्ट्रीय राजमार्गों पर ही 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और 8,700 करोड़ रुपये से नए हाईवे पर काम जारी है।
हिंसा प्रभावितों से सीधी बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने जातीय हिंसा से प्रभावित विस्थापित परिवारों से मुलाकात की। यह उनका दो साल बाद मणिपुर का पहला दौरा था। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार मणिपुर के समावेशी और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस का तीखा हमला
पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे “ढोंग” करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 864 दिनों में 46 विदेशी दौरे तो किए, लेकिन मणिपुर आने का समय नहीं निकाला। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि प्रधानमंत्री को हिंसा शुरू होने के तुरंत बाद मणिपुर आना चाहिए था, इतनी देरी दुर्भाग्यपूर्ण है।



