दुर्ग संभाग
भिलाई स्टील प्लांट आयरन लेकर जाने वाली मालगाड़ी पटरी से उतरी , दो डिब्बे टैक्स से हुए बाहर
बालोद//( शिखर दर्शन)// दल्लीराजहरा माइंस जा रही एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई । माइंस जा रही मालगाड़ी का डिब्बा चलते हुए अचानक ही पलट गया और दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं । इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी भिलाई से कच्चा लोहा खाली करके दल्लीराजहरा माइंस वापस माल भरने आ रही थी। तभी अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए । यह हादसा देर रात हुआ है एक डिब्बा पलटने के साथ दो डब्बा ट्रैक से बाहर हो गया है पलटी हुई मालगाड़ी की जानकारी मिलते ही देखने के लिए लोगों की भी लग गई । रेलवे अधिकारियों को उक्त घटना की सूचना मिलते ही रेलवे का मैकेनिकल एवं इंजीनियरिंग अमला मौके पर पहुंच गया । और दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को मरम्मत एवं अन्य कार्य करके पटरी में लाने की कोशिश रेलवे द्वारा जारी है ।