पैसों के विवाद में रिकवरी एजेंट ने साथियों संग दफ्तर में लगाई आग, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // न्यायधानी बिलासपुर में आगजनी की बड़ी वारदात सामने आई है। तारबाहर थाना क्षेत्र के विनोबानगर स्थित रिलायबल कंपनी के दफ्तर को शुक्रवार की रात आग के हवाले कर दिया गया। दरअसल, कंपनी के रिकवरी एजेंट का पैसों के लेन-देन को लेकर मालिक से विवाद हो गया था। इसी रंजिश में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर दफ्तर के दरवाजे में आग लगा दी। घटना में दफ्तर का मुख्य दरवाजा जलकर खाक हो गया।

मामले की जानकारी तब सामने आई जब देर रात कंपनी स्टाफ को सूचना मिली कि दफ्तर के दरवाजे में आग लगी हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि कोरबा निवासी रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रिकवरी एजेंट ने करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली राशि कंपनी में जमा नहीं की थी। इसी बात को लेकर उसका बॉस से विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने आगजनी की योजना बनाई। शिकायत पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।



