बस्तर संभाग
भीषण सड़क हादसा : बोलेरो-कार आमने-सामने टकराई, आग में झुलसकर दो युवकों की मौत

जगदलपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में रफ्तार का कहर सामने आया है। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपाल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे बोलेरो और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन आग की लपटों में घिरकर जलकर खाक हो गए।

हादसे में कार में सवार तीन युवकों में से दो युवक वाहन के अंदर ही फंस गए और जिंदा जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर बचाव कार्य शुरू किया।
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है और गांव में शोक की लहर है।



