लापरवाही पूर्वक इलाज करने वाले चार डॉक्टर गिरफ्तार , क्या अस्पताल प्रबंधन पर भी गिरेगी गाज…..? जानिए पूरा मामला !
बिलासपुर//( शिखर दर्शन)// इलाज में लापरवाही बरतने और सबूत मिटाने के जुर्म में अपोलो अस्पताल में काम करने वाले चार डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्यवाही की जाएगी ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहे मृतक गोल्डी छाबड़ा के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों पर लापरवाही पूर्वक इलाज का आरोप लगाया था । विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच करने के पश्चात लापरवाही की पुष्टि होने पर अस्पताल प्रबंधन एवं इलाज करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया । 26 दिसंबर 2016 को अपोलो अस्पताल बिलासपुर में एक मेमो प्राप्त हुआ जिसमें दयालबंद निवासी गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबड़ा द्वारा सल्फास प्वाइजनिंग से मृत्यु की जानकारी थी । इस पर थाना सिटी कोतवाली में मार्ग कायम कर जांच किया गया । जांच के दौरान मृतक के परजनों द्वारा अपोलो प्रबंधन एवं अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज करने व इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत की गई । जांच में मृतक का पोस्टमार्टम सिम्स अस्पताल बिलासपुर में कराया गया । मृतक के संबंध में संभागीय मेडिकल बोर्ड छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान सिम्स बिलासपुर ,छत्तीसगढ़ के मेडिकल बोर्ड से जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई । जिसमें विशेषज्ञों ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने ने के संबंध में उल्लेख किया गया था। इस संबंध में डायरेक्ट संचालनालय मेडिकोलीगल सलाहकार छत्तीसगढ़ शासन जेल रोड मेडिकल कॉलेज भवन रायपुर से 27/ 9 /2023 को रिपोर्ट प्राप्त हुआ ।
रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के संबंध में अलग-अलग बिंदुओं में रिपोर्ट प्रस्तुत किया । मर्ग जांच मेडिकल बोर्ड विशेषज्ञ की जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतक गोल्डी उर्फ गुरविन छाबड़ा की मृत्यु इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल प्रबंधन बिलासपुर एवं संबंधित डॉक्टरों की लापरवाही से होना पाया गया । इसके चलते सरकंडा थाना में धारा 304 ए , 201 , 34 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध कायम किया गया । अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित डॉक्टर के द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के संबंध में विवेचना के दौरान…. डॉक्टर देवेंद्र सिंह , डॉ राजीव लोचन , डॉ मनोज राय एवं डॉक्टर सुनील केडिया द्वारा इलाज में लापरवाही बरतना पाया गया । शुक्रवार को चारों डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित डाक्टरों के द्वारा लापरवाही पूर्वक किए गए इलाज के संबंध में जांच की जा रही है ।