स्कूटी पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे, सीएम मोहन यादव ने पीछे बैठकर राइड का अनुभव किया और दी महत्वपूर्ण सुरक्षा सलाह

प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए 11 सितंबर रहा खास, सीएम मोहन यादव ने 7832 टॉपर बच्चों को स्कूटी का उपहार दिया
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 सितंबर को प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के टॉपर रहे 7832 विद्यार्थियों को स्कूटी गिफ्ट में दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सेनिटेशन-हाइजीन योजना और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत लाखों बच्चियों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
सीएम ने बच्चों को स्कूटी राइड का अनुभव कराया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक बच्ची की स्कूटी पर पीछे बैठकर राइड का आनंद लिया और बच्चों को गाड़ी सावधानी से चलाने, लाइसेंस बनवाने और नंबर प्लेट लगवाने की सलाह दी। बच्चों ने इस उपहार के लिए सीएम का धन्यवाद किया।

शिक्षा और भविष्य के अवसरों पर जोर
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए बेहतर भविष्य के अवसर तैयार किए जा रहे हैं। प्रदेश के विद्यार्थियों को स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, कॉपी-किताबें सहित अनेक सौगातें मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों में राज्य सरकार ने 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप, 1 करोड़ से अधिक साइकिलें और 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की हैं।
मध्यप्रदेश में शिक्षा और विकास के बड़े कदम
सीएम ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब शहर-शहर में सांदीपनि विद्यालयों की स्थापना हो रही है। राज्य सरकार सिंचाई क्षेत्र का विस्तार कर रही है और केन-बेतवा लिंक परियोजना जैसे बड़े अभियान शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनने की प्रेरणा भी दी।
हाइजीन और स्टेशनरी के लिए भी मिली राशि
समग्र शिक्षा की सेनिटेशन-हाइजीन योजना के अंतर्गत 20 लाख 37 हजार 439 बच्चियों को 61.12 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दी गई। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत 20 हजार से अधिक बच्चियों के बैंक खातों में 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।
राज्य सरकार का समग्र प्रयास
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह दिन बच्चों के लिए जश्न का दिन है। राज्यस्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के छात्र और अधिकारी जुड़े हैं। वहीं खेल-सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।



