‘रंगीला’ को 30 साल पूरे, राम गोपाल वर्मा की घोषणा: फिल्म जल्द 4K डॉल्बी में फिर से सिनेमाघरों में आएगी

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘रंगीला’ (Rangeela) को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक बड़ी घोषणा की है कि फिल्म को नए अंदाज और रंग में सिनेमाघरों में री-रिलीज़ किया जाएगा।
राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया पोस्ट
राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और एआर रहमान को इसके लिए बधाई। रंग फिर से वापस आ रहे हैं।”

क्या थी फिल्म की कहानी
फिल्म ‘रंगीला’ 8 सितंबर 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक लव ट्रायंगल कहानी है।
- उर्मिला मातोंडकर ने मिली का किरदार निभाया है, जो हीरोइन बनने का सपना देखती है।
- आमिर खान का किरदार मुन्ना, एक अनाथ लड़का, मिली का दोस्त है और ब्लैक में फिल्मों के टिकट बेचता है।
- मिली पहले जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है।
- जैकी श्रॉफ का किरदार राज कमल, एक बड़े अभिनेता के रूप में, मिली को ‘रंगीला’ नाम की फिल्म में हीरोइन के लिए ऑडिशन दिलवाता है।
जैसे-जैसे मिली हीरोइन बनने लगती है, राज कमल और मुन्ना दोनों ही उसे पसंद करने लगते हैं, और कहानी इसी लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूमती है।

बॉक्स ऑफिस पर हिट और अवॉर्ड्स
फिल्म ‘रंगीला’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके गाने भी उस समय काफी लोकप्रिय हुए। संगीतकार एआर रहमान ने इस फिल्म के लिए शानदार संगीत तैयार किया। फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले:
- एआर रहमान – सर्वश्रेष्ठ संगीतकार (Filmfare)
- राम गोपाल वर्मा – बेस्ट स्टोरी (Filmfare)
- जैकी श्रॉफ – सपोर्टिंग एक्टर (Filmfare)
इस री-रिलीज़ के साथ अब दर्शक फिर से उस रंगीन और यादगार कहानी का आनंद सिनेमाघरों में उठा सकेंगे।



