जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। हाल ही में उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // नवागत जनसंपर्क आयुक्त दीपक कुमार सक्सेना राजधानी भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का कुशलक्षेम जाना, वहीं सीएम ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।
जनसंपर्क आयुक्त के रूप में दीपक सक्सेना की यह राजधानी में पहली उपस्थिति है। 8 सितंबर को मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें 5 जिलों के कलेक्टर बदले गए। इसी क्रम में जनसंपर्क आयुक्त सुदामा खाड़े को हटाकर दीपक कुमार सक्सेना को इस पद की कमान सौंपी गई।
दीपक सक्सेना साल 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में जबलपुर कलेक्टर पद का पदभार संभाला था। इससे पहले वे मप्र भोपाल में संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और प्रबंध संचालक, मप्र राज्य भंडार गृह निगम के पदों पर कार्यरत रहे हैं।



