व्यापार

शेयर बाजार में सतर्क रुख, निवेशक सुरक्षित सेक्टर्स की ओर शिफ्ट

सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त पर, IT-बैंकिंग कमजोर, FMCG और एनर्जी सेक्टर्स में तेजी

गुरुवार, 11 सितंबर को शेयर बाजार में निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा माहौल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मामूली बढ़त रही, जो 40.55 अंक की तेजी के साथ 81,465.70 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 10.75 अंक बढ़कर 24,983.85 पर कारोबार कर रहा है।

सतही तौर पर यह बढ़त मामूली दिखती है, लेकिन सेक्टोरल पैटर्न में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 हरे निशान में हैं और 13 लाल निशान पर। आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयर दबाव में हैं, जबकि एनर्जी और FMCG कंपनियों ने तेजी दिखाई। यह संकेत देता है कि निवेशक फिलहाल सुरक्षित सेक्टर की ओर शिफ्ट हो रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट का मिश्रित असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मिश्रित संकेत भी निवेशकों के लिए दिशा स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं।

  • जापान का निक्केई 0.99% बढ़कर 44,271 पर
  • कोरिया का कोस्पी 0.19% ऊपर 3,320 पर
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.59% गिरकर 26,045 पर
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82% बढ़कर 3,843 पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार की स्थिति देखें तो 10 सितंबर को डाउ जोन्स 0.48% गिरकर 45,490 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 0.03% और S&P 500 में 0.30% की मामूली बढ़त रही।

एक दिन पहले का रुख
बुधवार, 10 सितंबर को घरेलू बाजार में जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स 324 अंक बढ़कर 81,425 पर और निफ्टी 105 अंक बढ़कर 24,973 पर बंद हुआ। BEL के शेयर में 4.50% की बड़ी उछाल रही, वहीं HCL टेक समेत 8 कंपनियों में 1% से अधिक तेजी देखने को मिली। ऑटो सेक्टर में कमजोरी रही, महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर 2.5% तक टूटे।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 बढ़त और 15 गिरावट में रहे। NSE IT, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स 2% तक बढ़े, जबकि ऑटो और मीडिया इंडेक्स 1.3% तक गिरावट में रहे।

बाजार का संकेत
आज का कारोबार निवेशकों के लिए सस्पेंस से भरा है। सतही तौर पर मामूली बढ़त के बावजूद, सेक्टोरल चाल यह संकेत देती है कि बाजार फिलहाल दिशा तय करने की कोशिश में है। एनर्जी और FMCG जैसे डिफेंसिव सेक्टर में निवेश का शिफ्ट यह दर्शाता है कि निवेशक सुरक्षित दांव लगाने के मूड में हैं।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!