रायपुर संभाग
कार और बाइक की भिड़ंत, एक युवती और दो युवक घायल

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवती और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई।
पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। हादसा भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के सामने हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
सीएसपी लंबोदर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में तीन युवतियां सवार थीं, जिनमें से एक घायल हुई है। वहीं, बाइक पर सवार दो युवक भी इस टक्कर में घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।



