मध्य प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल समेत कई जगह हल्की फुहारें

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में मानसून फिलहाल सक्रिय है, लेकिन इसकी ट्रफ लाइन प्रदेश से कुछ दूरी पर बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में नया सिस्टम सक्रिय होने तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि गुरुवार को अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मानसून की स्थिति
वर्तमान में मानसून ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। इनकी वजह से कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है, जबकि कई जगहों पर बारिश का दौर थम गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जैसे ही नया सिस्टम और मजबूत होगा, बारिश का दायरा प्रदेशभर में बढ़ सकता है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
- भारी बारिश का अलर्ट – अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट
- हल्की बारिश की संभावना – भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर
- बदलाव का असर – राजधानी भोपाल में हल्की फुहारें पड़ने की संभावना, जबकि अन्य हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
बुधवार को हुई बारिश
बुधवार (10 सितंबर) को भोपाल समेत 10 जिलों में वर्षा दर्ज की गई। बालाघाट के मलाजखंड में पौन इंच से ज्यादा और छिंदवाड़ा में करीब आधा इंच पानी गिरा। वहीं नर्मदापुरम, सीधी, पचमढ़ी और खजुराहो में भी हल्की बारिश दर्ज हुई।



