बोर्ड टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी की सौगात, सीएम मोहन यादव आज कालापीपल-धार दौरे पर

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बालिकाओं के लिए बड़ी योजना का शुभारंभ, कांग्रेस जिला अध्यक्षों को फ्री हैंड, राजधानी के 40 क्षेत्रों में बिजली कटौती, बादल राग समारोह में सुरों का संगम
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रदेश के 7,832 बोर्ड टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी की राशि प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालिकाओं के लिए सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को 61 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
इसके अलावा सीएम 20 हजार से अधिक बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड़ रुपये का स्टायपंड भी ट्रांसफर करेंगे। योजना के तहत छात्रावासों में रहने वाली बालिकाओं को टीएलएम एवं स्टायपंड के लिए प्रति बालिका 3,400 रुपये हर साल दिए जाएंगे।
कालापीपल और धार का दौरा
शाजापुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज कालापीपल पहुंचकर खेतों में खराब फसलों का जायजा लेंगे। यह दौरा दोपहर 1:10 बजे होगा।
धार ( शिखर दर्शन ) // इसके बाद दोपहर 3:00 बजे वे धार जिले के बदनावर पहुंचेंगे और शाम 5:20 बजे भोपाल लौट आएंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्षों को फ्री हैंड
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों में फ्री हैंड दिया है। संगठन सृजन अभियान के तहत वे जातीय और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नियुक्तियां करेंगे। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने जिलों का जातिगत डेटा भी उपलब्ध कराया है और 40 दिन का समय तय किया है।
राजधानी के 40 क्षेत्रों में बिजली कटौती
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
- सुबह 10 से 11 बजे तक – बर्रई, कस्तूरी कॉलोनी और आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक – दानिश हिल्स व्यू-4, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिशकुंज-1 और 2, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान और आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक – इंद्रविहार, पंचवटी, पलासी, बड़वई, एक्टर ग्रीन, विट्ठन मार्केट, अपेक्स बैंक कॉलोनी, नाइस स्पेश कॉलोनी, राज नगर पलासी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स, न्यू कोहेफिजा, आइनॉक्स कॉलोनी आदि।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक – ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर, मौलाना कॉलोनी, नियामतपुरा, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, प्रभु नगर और आसपास।
- दोपहर 12 से 3 बजे तक – इमलिया और आसपास।
बादल राग समारोह में शास्त्रीय संगीत का रंग
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // बादल राग समारोह के दूसरे दिन शास्त्रीय वादन की मोहक प्रस्तुतियां होंगी।
- शाम 7 बजे युवा वायलिन वादक ऋषभ मलिक अपनी प्रस्तुति देंगे।
- शाम 7:40 बजे प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित राहुल शर्मा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।



