पूजा के लिए नींबू पर चढ़ानी थी कार, नियंत्रण खो बैठी महिला, दबा एक्सीलेटर…. शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिरी 15 लाख की थार

दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // राजधानी के निर्माण विहार इलाके में महिंद्रा शोरूम में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। यहां नई खरीदी गई थार कार पहली मंजिल से नीचे गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब खरीदार प्रदीप पवार और उनकी पत्नी मणि पवार डिलीवरी ले रहे थे। जानकारी के अनुसार, कार पहली मंजिल पर खड़ी थी और इसी दौरान अचानक एक्सीलेटर दब जाने से वाहन शोरूम का शीशा तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरा।
घटना के तुरंत बाद शोरूम कर्मचारी और लोग मौके पर पहुंचे और महिला को बाहर निकाला। हादसे में मणि पवार को चोटें आईं, लेकिन एयरबैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद शोरूम और आसपास का इलाका हड़कंप मच गया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें चमचमाती थार उलटी पड़ी दिखाई दे रही है और मौके पर भारी भीड़ नजर आ रही है।

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि हादसे में किसी अन्य को चोट नहीं आई है और फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि एक्सीलेटर कैसे दब गया।
अधिकारियों ने माना कि एयरबैग न खुलते तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर पलटी हुई थार और शोरूम की टूटी खिड़कियां साफ दिखाई दे रही हैं।



