छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे नवा रायपुर विधानसभा भवन का उद्घाटन

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था, इसलिए इस वर्ष को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्योत्सव इस बार रजत जयंती के रूप में 1 नवंबर को मनाया जाएगा। इसे यादगार बनाने के लिए सरकार विशेष तैयारियां कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है और इसके लिए औपचारिक पत्र भी भेजा गया है।
नवा रायपुर स्थित विधानसभा की नई इमारत लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी है। संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य की रजत जयंती के अवसर पर 1 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं। उद्घाटन के बाद विधानसभा का नया सत्र इसी भवन से शुरू किया जाएगा। प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग इसकी तैयारियों में लगातार जुटे हुए हैं।



