विवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके वालों ने जताया हत्या का शक, दहेज प्रताड़ना का आरोप

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // ढेबर सिटी थाना पुरानीबस्ती क्षेत्र की एक विवाहिता तमन्ना परवीन (पति फिरोज अंसारी) की लाश घर में फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, हालांकि रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इस बीच मृतका के मायके पक्ष ने शरीर पर चोट के निशान होने का दावा करते हुए इसे हत्या बताया है और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दहेज मांग और प्रताड़ना का आरोप
झारखंड के जमशेदपुर निवासी एस.के. अख्तर (मृतका के पिता) और परिजनों ने ज्ञापन में कहा कि बेटी तमन्ना का निकाह 16 जनवरी 2014 को रीति-रिवाज से हुआ था। निकाह के पहले ही ससुराल पक्ष की ओर से तरह-तरह की मांगें की गईं, जो बाद में भी जारी रहीं। मायके वालों को बार-बार धमकी दी जाती थी कि बेटी को बदनाम कर देंगे या निकाह तोड़ देंगे। निकाह के समय से ही पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। मृतका लगातार ससुराल वालों की प्रताड़ना के बारे में मायके को बताती थी।
संदिग्ध हालात में मौत
परिजनों के अनुसार, 8 सितंबर को तमन्ना की मौत की सूचना मिली। शव पर चोट के निशान थे और मुंह व नाक से खून निकला हुआ था। बताया गया कि ढेबर सिटी के घर में तमन्ना की लाश फांसी पर लटकी मिली। परिजनों ने पति और सास पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की ओर से बयान
टीआई पुरानीबस्ती योगेश कश्यप ने बताया कि शव को तीन दिन तक अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था, ताकि मायके पक्ष आकर अंतिम क्रियाओं में शामिल हो सके। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया गया। अभी तक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट भी डॉक्टरों ने नहीं दी है। प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अंतिम निर्णय पीएम रिपोर्ट और जांच से सामने आए तथ्यों के आधार पर ही लिया जाएगा।



