भोपाल में मछली परिवार का खुलासा: सिंचाई विभाग की जमीन पर काटी कॉलोनी, प्लाट बेचे सिर्फ मुस्लिमों को

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण (लव जिहाद) मामले में आरोपी मछली परिवार के खिलाफ एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अनंतपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई और इसे आनंद लेक सिटी नाम दिया गया। इस कॉलोनी में प्लाट सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेचे गए हैं।
बिना मंजूरी बनी कॉलोनी
बताया जा रहा है कि आनंद लेक सिटी कॉलोनी टीएंडसीपी (नगर तथा ग्राम निवेश विभाग) से अप्रूव्ड नहीं है। इसके बावजूद कॉलोनी में बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। इतना ही नहीं, अवैध कॉलोनी तक जाने वाली सड़क नगर निगम द्वारा भी बनाकर दे दी गई, जिससे पूरा नेटवर्क वैध कॉलोनियों की तरह दिखाने की कोशिश की गई।

पहले भी हुआ है सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला
इससे पहले भी मछली परिवार का नाम सरकारी जमीन पर कब्जे से जुड़ा रहा है। पशुपालन विभाग की जमीन पर सीमांकन के बाद 36 कब्जे सामने आए थे। इस मामले में सभी को नोटिस जारी किया जा चुका है। अब सिंचाई विभाग की जमीन पर कॉलोनी काटे जाने का मामला उजागर होने से मछली परिवार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कार्रवाई की मांग तेज
लगातार सामने आ रहे खुलासों ने प्रशासन और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मछली परिवार पर पहले से दर्ज मामलों को देखते हुए इस नई अवैध कॉलोनी पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।



