अन्तर्राष्ट्रीय

दुबई भागे पूर्व पीएम केपी ओली, नेपाल में हिंसा थमने का नाम नहीं; तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के घर जलाए, 22 की मौत

नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। नेपाली एयर होस्टेस के वायरल वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ओली काठमांडू से दुबई रवाना हो गए हैं।

एयरपोर्ट से वीडियो वायरल, एयर होस्टेस का दावा

वीडियो में एयर होस्टेस ने दावा किया कि पूर्व पीएम ओली दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओली ने सेना से मदद लेकर मेडिकल ट्रीटमेंट का बहाना बनाकर देश छोड़ा। उनके लिए हिमालया एयरलाइंस का एक जेट भी स्टैंडबाय पर था। वहीं, ललितपुर के भैसेपाटी इलाके में हेलीकॉप्टर की हलचल ने अटकलों को और तेज कर दिया।

सेना की चेतावनी, सड़कों पर हथियारबंद प्रदर्शनकारी

इधर नेपाली सेना ने चेतावनी दी है कि उपद्रवी तत्व आम नागरिकों और सरकारी संपत्तियों को निशाना बना रहे हैं। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। सेना ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्रियों पर हमला, 22 की मौत

प्रदर्शनकारी लगातार आतंक मचा रहे हैं। अब तक की झड़पों और आगजनी में 22 लोगों की मौत और 400 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। आंदोलनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खनाल और पुष्पकमल दहल प्रचंड के घरों को निशाना बनाया।

  • खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार आग में झुलस गईं और बाद में उनकी मौत हो गई।
  • शेर बहादुर देउबा को प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर पीटा।
  • वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया।

सोशल मीडिया बैन से भड़का आंदोलन

दरअसल, सोशल मीडिया बैन और ओली के सत्ता से बेदखल होने के खिलाफ शुरू हुआ युवाओं का आंदोलन अब हिंसक रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारी अब हथियारों से लैस होकर सड़कों पर उतर आए हैं और नेताओं को सीधा निशाना बना रहे हैं।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!