मध्यप्रदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने की बधाई, बोले- उनका जीवन रहा जनकल्याण को समर्पित

भोपाल (शिखर दर्शन) // एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं। सोमवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी. सी. मोदी ने की।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राधाकृष्णन को इस जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है और वे निश्चित रूप से उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को और ऊँचाई देंगे। सीएम ने एमपी की 9 करोड़ जनता की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा—“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र प्रगति की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का मार्गदर्शन भी हमारे देश को लाभान्वित करेगा।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!