भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड पर बिना हेलमेट चलना बैन, यातायात पुलिस ने शुरू किया सख्त चेकिंग अभियान…

दुर्ग (शिखर दर्शन) // भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड (मुर्गा चौक से सेक्टर-9 चौक तक) पर आज से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर दुर्ग के आदेश पर इस मार्ग को ग्रे स्पॉट क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, जहाँ लगातार सड़क दुर्घटनाएँ, रैश ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न का दुरुपयोग और तीन सवारी के मामले बढ़ रहे थे।
जिले में “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति भी लागू की गई है, जिसके तहत पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
सख्त चेकिंग अभियान शुरू
यातायात पुलिस ने रेल चौक सेक्टर-6, मुर्गा चौक सेक्टर-1, डीपीएस चौक और सेक्टर-8 चौक पर विशेष टीमों को तैनात किया है। यहाँ हेलमेट नहीं पहनने वालों पर तत्काल चालानी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में और भी सख्ती बरती जाएगी।

पुलिस की अपील
दुर्ग यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—
- दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें।
- मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न और तीन सवारी से बचें।
- यातायात नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
पुलिस ने स्लोगन दिया है – “आपकी सुरक्षा, आपका हेलमेट।”



