एमपी में देर रात 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी बदले गए, भोपाल के दो डीसीपी भी हटे

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश में देर रात आईपीएस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया गया। सरकार ने एक ही आदेश में 30 पुलिस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। इनमें कई जिलों के कप्तान (एसपी) बदले गए हैं और राजधानी भोपाल के दो डीसीपी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 50 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शैलेंद्र सिंह को रीवा का एसपी, शिवदयाल को झाबुआ, रघुवंश कुमार को अलीराजपुर और विजय भागवानी को उमरिया का एसपी बनाया गया है। संतोष कोरी को सीधी, साईं कृष्ण थोड़ा को नर्मदापुरम, निवेदिता नायडू को पन्ना, हंसराज सिंह को सतना, वीरेंद्र जैन को बैतूल और रामशरण प्रजापति को भोपाल ग्रामीण की कमान दी गई है।

इसी तरह सुधीर अग्रवाल को श्योपुर, अवधेश प्रताप सिंह को मैहर, रविन्द्र शर्मा को खरगोन और शशांक को हरदा जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं भोपाल के दो डीसीपी स्तर के अफसरों का भी तबादला किया गया है।
इस व्यापक फेरबदल को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार का अहम कदम माना जा रहा है।



