आज सीएम मोहन यादव की व्यस्त दिनचर्या, कैबिनेट बैठक से लेकर विभागीय समीक्षा तक

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंत्रालय में दिनभर व्यस्त रहेंगे। वे सुबह कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही वे संबल योजना की राशि का वितरण करेंगे और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा परिवहन विभाग की समीक्षा बैठकें भी लेंगे।
कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला संभव
मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश की नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। अब तक यह चुनाव पार्षदों के माध्यम से होता था, लेकिन सरकार इस व्यवस्था को समाप्त कर प्रत्यक्ष प्रणाली लागू करने जा रही है। यानी अध्यक्ष का चुनाव सीधे मतदाता करेंगे। नगरीय आवास विभाग इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने जा रहा है, जिसे अध्यादेश के माध्यम से लागू किया जाएगा।
सीएम के आज के कार्यक्रम
- सुबह 10:45 बजे – सीएम हाउस से मंत्रालय आगमन
- सुबह 11:00 बजे – कैबिनेट बैठक
- दोपहर 1:00 बजे – मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत राशि का सिंगल क्लिक से वितरण
- दोपहर 1:20 बजे – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक
- दोपहर 2:30 बजे – मुलाकातों के लिए समय आरक्षित
- शाम 4:00 बजे – परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक
एमपी में कांग्रेस का बड़ा शिविर, राहुल गांधी आएंगे पचमढ़ी
मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में कांग्रेस 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दस दिवसीय बड़ा शिविर आयोजित करने जा रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी प्रदेश के जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अब एमपी पर भी खास ध्यान देना शुरू कर दिया है, ऐसे में यह शिविर पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
राजधानी भोपाल में इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो आज
भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) में आज इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो और ईवी वर्कशॉप “विद्युत-25” का आयोजन होगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग और मेनिट के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह आयोजन सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
भोपाल के इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक – साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी त्रिलंगा, सहकारी परिसर, त्रिलोकचंद नगर एवं आसपास
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक – आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डेन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान, आकृति इको सिटी, सहारा स्टेट कॉलोनी, भोजपाल कॉलोनी एवं आसपास
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक – चमन प्लाजा, इंद्रपुरी, अप्सरा कॉम्पलेक्स, सीपीआरआई कॉलोनी, डीके टॉवर, गिरनार कॉम्पलेक्स, भारत नगर, निरजा नगर, छत्रसाल नगर, रिलायबल कॉलोनी, पीपरनेर एवं आसपास
- दोपहर 12 से 3 बजे तक – बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, मीरपुर एवं आसपास के इलाके



